पीलीभीत, जुलाई 20 -- पीलीभीत, संवाददाता। सावन माह के दूसरे सोमवार को कछला घाट से गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों के कई जत्थे जिले के अलग अलग स्थानों से रवाना हुए। कांवड़ियों के जत्थे निकलने को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। रविवार सुबह छह बजे से रूट डाइवर्जन प्लान भी लागू हो जाएगा। सावन माह के दूसरे सोमवार पर बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर पीलीभीत से बदायूं के कछला घाट के लिए रवाना हुए हैं l सुबह से ही कांवड़ियों के जाने का सिलसिला लागू रहा। शहर के अलावा जहानाबाद, अमरिया, बरखेड़ा,बीसलपुर और बिलसंडा से भी बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर रवाना हुए हैं। कांवड़ियों की वापसी का सिलसिला रविवार शाम से ही चालू हो जाएगा। कुछ कांवड़िया रविवार रात में शहर की मंडी समिति में विश्राम करेंगे। इसके अलावा पिछले सोमवार की तरह ही ट्रैफिक डाइवर...