उत्तरकाशी, फरवरी 18 -- पुरोला के खेल मैदान में आयोजित रवाईं वसंतोत्सव एवं विकास मेले में दुकानें सजने लगी हैं। अभी से दुकानों में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी है। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मेले में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। वंही बच्चों के लिए ड्रेगन झूले, चरखी, ड्रेगन ट्रैन व जंपिंग पैड आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जबकि दूसरी ओर महिलाएं प्लास्टिक व स्टील के बर्तन, घर की साज सज्जा के सामान सहित अन्य घरेलू सामान खरीदने में खासी उत्साहित नजर आ रही हैं। नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने बताया कि मेले का उद्घाटन 11 फरवरी को राजा रघुनाथ ओडारू-जखण्डी की देव डोलियों के सानिध्य में ही हो गया था, लेकिन दुकानों व मनोरंजन के लिए स्थापित झूले,चरखी आदि लगने में थोड़ा समय लग गया, लेकिन अब मेला पूरी तरह से सज चुका है और दूर-दूर ग्राम...