देहरादून, नवम्बर 17 -- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर चौहान ने कहा कि रंवाल्टा समुदाय को जौनसार की तर्ज पर एसटी आरक्षण दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यमुनोत्री को अलग जिला बनाने का संकल्प भी जल्द पूरा होगा। मनवीर चौहान ने सोमवार को नालापानी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया कि यदि युवाओं का समर्थन मिला तो वह 2027 का विधानसभा चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 सालों से यमुनोत्री क्षेत्र में विकास कार्यों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि रंवाल्टा क्षेत्र को आरक्षण की जरूरत है और इस क्षेत्र को अलग जिला बनाने की मांग भी लंबे समय से चल रही है। उन्होंने कहा कि वह इन दोनों ही मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यमुनोत्री क्षेत्र से बड़ी संख्या म...