उत्तरकाशी, नवम्बर 29 -- नगर पालिका बड़कोट के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय रवांई शरदोत्सव सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले के अंतर्गत दूसरी सांस्कृतिक संध्या जौनसारी लोक गायक मनोज सागर और हिमाचली लोक गायक अरुण जस्टा और दीपक चौहान के नाम रही। बड़कोट के हेलीपैड में आयोजित शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या में सबसे पहले जौनसारी लोक गायक मनोज सागर ने महासू महाराज की वंदना से अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने विभिन्न लोक गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ततपश्चात हिमाचली के लोक गायक अरुण जस्टा और दीपक चौहान के अपने गीतों से समा बांधा तथा उनके रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर दर्शक खूब नाचे। वहीं शनिवार को मेले में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृति...