उत्तरकाशी, मई 3 -- रवांई घाटी की पुरोला तहसील मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में शनिवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे पक कर तैयर गेहूं की फसल सहित बागवानी में सेब,नाशपाती,पुलम आडू व खुमानी के साथ ही नगदी फसल टमाटर को भारी नुकसान पहुंचा है। शनिवार को सुबह से चटक धूप के बाद दोपहर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। तहसील मुख्यालय पुरोला व मोरी में जमकर ओलावृष्टि हुई। जिसे क्षेत्र के बागवान खासे चिंतित हैं। बागवान प्रमोद गोयल, रामप्रसाद, हरिमोहन,कपिल देव रतूड़ी,प्रदीप सिंह,कवींद्र भंडारी, सरदार रावत आदि ने कहा कि क्षेत्र में गेंहू की फसल काटने को तैयार है। इसके साथ ही सेब सहित अन्य फलों के दाने मटर से बड़े हो चुके हैं 4 दिन पहले भी भारी ओलावृष्टि हुई। जिसके कारण काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्हो...