उत्तरकाशी, सितम्बर 28 -- रवांई घाटी में नवरात्री का त्योहार पारंपरिक तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पूजा अर्चना के अलावा पांडव नृत्य भी किया जाता है। जिसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर मातारानी की पूजा अर्चना कर अपनी कुशलता की कामना करते हैं। रंवाई घाटी के क्वाडी़, बिंगसी, मटेली, जरडा़, छुडी़, तेडा़, कोटियालगांव, सुनारा, मुंगरा ,नौगांव,धारी, थली, भंकोली, छमरोटा, बजलाडी़, नरयूंका, पमाडी़, मांडड़गांव, खाबला, तियां, धारी, कलोगी, हिमरोल, कफनौल, आदि गांव में इन दिनों नवरात्र पर्व की धूम है। गत दिवस गांव के पांडव पासवा ढोल, दमाऊं की थाप पर देवी देवताओं के निशानों के साथ यमुना तट पर पहुंचे। जहां जहां पर पूरी रात भर पांडव नृत्य किया गया। सुबह यमुना स्नान करने के बाद सभी वापास अपने गांव पहुंचे । गांव पहुंचने ...