उत्तरकाशी, नवम्बर 21 -- रवांई घाटी का प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवलांग मेला बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। रात में दूर-दूर से मेलार्थी देवलांग मेले को देखने पहुंचे। देवलांग के पर्व को देखने बड़ी संख्या में गैर गांव तथा गंगटाड़ी पहुंचे मेलार्थियों में देवलांग का भारी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर खूब मनोरंजन किया। अपनी अनूठी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध रवांई घाटी की बनाल व ठकराल पट्टी में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक देवलांग मेले में रात को विभिन्न लोक गायकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही तथा प्रातः देवलांग को खड़ा कर उसमें आग लगाई गई, जिसका दूर दूर से पहुंचे मेलार्थियों ने खूब आनदं लिया। गुरुवार को दिन में देवलांग के लिए पहले ही देवदार के पेड़ और छिलके ला कर शाम को देवलांग को तैयार किया गया। जिसके बा...