काशीपुर, अप्रैल 30 -- जसपुर, संवाददाता। आईएससी एवं आईसीएससी बोर्ड के परीक्षा में मारिया स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है। दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। बुधवार को आईएससी एवं आईसीएससी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही जसपुर के एक मात्र स्कूल मारिया में बेहतर रिजल्ट आने पर बच्चों की खुशियां दोगुनी हो गईं। आईसीएससी के 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर सफलता हासिल की। आईसीएससी बोर्ड की रवनीत कौर, शौर्य वर्मा, श्रेयांशी सूरी ने 94.2 प्रतिशत तारिणी चौहान 93.6, अमन राजपूत, नवदीप कौर ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। जबकि आईएससी कामर्स में विभोर अग्रवाल ने 92.5, आकाशदीप 86.75, पीतपाल 86, इसलीन भुल्लर ने 82.5 तो विज्ञान में वृंद्वा अग्रवाल ने 94.5, नमन चौहान ने 93.25, विवेक कुमार 92.25 प्रतिशत...