अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददता। आगरा रोड स्थित मैरिज होम में रोटरी क्लब अलीगढ़ के रयला कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन मंगलवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को ध्यान और विभिन्न खेलों के माध्यम से मानसिक और शारीरिक विकास के लिए प्रेरित किया गया। सुबह के सत्र में बच्चों को मेडिटेशन की तकनीकें सिखाई गईं, ताकि वे आत्म-नियंत्रण और मानसिक शांति प्राप्त कर सकें। इसके बाद विभिन्न खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। समारोह में सभी 123 प्रतिभागियों और उनके मेंटर्स को उनके उत्कृष्ट प्रयासों और योगदान के लिए प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए गए। रोटरी क्लब अलीगढ़ ने सभी स्कूलों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने बच्चों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्...