रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर। रम्पुरा में पुरानी रंजिश में युवकों पर पथराव और हवाई फायरिंग मामले में कोतवाली पुलिस ने घटना में शमिल तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, वार्ड नंबर 23 रम्पुरा निवासी शिवम कोली पुत्र बुद्धपाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसका कृष्णा गुप्ता, मोहित, काशी और अगम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर 19 जनवरी की शाम जब वह अपने साथियों ईशान, शिवा और रवि के साथ पास स्थित एक ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था। तभी मोहित मौर्य, कृष्णा गुप्ता और अगम एकजुट होकर वहां पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने शिवम के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान मोहित मौर्य ने अपने पास से तमंचा निकालकर हवा में फायर कर दिया। अचानक चली गोली से मैदान में अफरा-तफरी मच गई। शिवम ने दूसरी ओर कूदकर ...