संभल, नवम्बर 4 -- बहजोई। बहजोई-रम्पुरा रोड इन दिनों लोगों के लिए परेशानी और खतरे दोनों का कारण बन गई है। जगह-जगह उखड़ी सड़क और गड्ढों से होकर गुजरने वाले राहगीर बेहाल हैं। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालक तो विशेष रूप से सबसे अधिक परेशान हैं। बरसात में हालात और भी बेकार हो जाती है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग की ओर से जल्द सड़क मरम्मत कराए जाने का दावा किया जा रहा है। बहजोई से चार किलोमीटर दूर रम्पुरा जाने आने वाला मार्ग व्यापारिक और ग्रामीण दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इसी मार्ग से किसानों की उपज मंडी तक पहुंचती है, वहीं छात्र-छात्राएं भी इसी रास्ते से बहजोई में विद्यालयों तक आते-जाते हैं, लेकिन सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण अब यह मार्ग परेशान...