रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर। रम्पुरा क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, रम्पुरा काली मंदिर के पास रहने वाले 40 वर्षीय राज शुक्ला फार्म में वेल्डिंग की दुकान पर काम करते थे। गुरुवार देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...