रुद्रपुर, जून 12 -- रुद्रपुर। संत कबीरदास जयंती के मौके पर रम्पुरा में सामूहिक विवाह समारोह हुआ। दुर्गा मंदिर प्रांगण में सात निर्धन कन्याओं का विवाह संस्कार विधि-विधान से संपन्न कराया गया। समारोह में विधायक शिव अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक हिम्मतराम कोली ने बताया कि संत कबीर साहेब की जयंती पर रम्पुरा की ऐतिहासिक चौरासी घंटा बस्ती में यह आयोजन बीते दो वर्षों की भांति इस बार भी बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। विवाह से पूर्व रम्पुरा बस्ती में सातों वरों की बारात पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ निकाली गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। सामूहिक विवाह में नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप दैनिक जरूरतों का सामान भेंट किया गया। इनमें बेड, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, साइकिल, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी, मेज, संपूर्ण ब...