रुद्रपुर, दिसम्बर 17 -- रुद्रपुर। रविवार देर रात रम्पुरा क्षेत्र में किसी बात को लेकर युवकों के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद को मारपीट में बदल में समय नहीं लगा। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। अचानक हुए पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया। काफी देर तक चले पथराव के दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल भी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रम्पुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि देर रात मारपीट और पथराव की सूचना मिली थी, लेकिन फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच ...