समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- शिवाजीनगर। प्रखंड अंतर्गत रजौर रामभद्रपुर पंचायत के रमौल गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। दुर्गा पूजा प्रतियोगिता समिति रमौल द्वारा सांस्कृतिक एवं प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। समिति के सदस्य ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसको लेकर पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत 29 सितंबर को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता से होगी, जिसमें गांव सहित आसपास के युवा भाग लेंगे। 30 सितंबर को डांस प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रतिभाएं मंच पर अपने कला कौशल का प्रदर्शन करेंगी, एक अक्टूबर को बच्चों के लिए बैलून फोड़ एवं कुसी दौड़ प्रतियोगिता होगी जिसमें कक्...