भभुआ, सितम्बर 7 -- पेज तीन की खबर रमौली गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट दस घायल सभी घायलो का भभुआ के सदर अस्पताल में कराया गया इलाज मरे मवेशी को फेंके जाने को लेकर उपजे विवाद को लेकर हुई मारपीट चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रमौली गांव में रविवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से 10 लोग घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं भी शामिल हैं । घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में हुई है। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव निवासी धनई राम ,अनिल कुमार व पत्नी ज्योति देवी ,विनोद राम व पत्नी कुमकुम देवी ,सुभाष राम ,सोनिया देवी एवं महेंद्र राम घायल है। दूसरे पक्ष से जालंधर यादव एवं बाबूंदे यादव की पत्नी घायल बताई गई है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। जहां से डाक्टरो ...