देवरिया, सितम्बर 14 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। खामपार थाना क्षेत्र के खटीक टोला निवासी रमेश खटीक हत्याकांड में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। फरार चल रहे चौथे अभियुक्त की तलाश कर रही है। बुधवार की देर शाम रमेश प्रसाद खटीक की हत्या कर शव को भाटपाररानी भिंगारी मार्ग पर फफेलिया मोड़ के पास मक्के के खेत में फेंक दिया गया था। गुरुवार की सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान होने पर पीएम के लिए भेज दी थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस उसी दिन तीन अभियुक्तों शैलेश, मिथुन और लहरा को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई थी। हत्या के दूसरे दिन मृतक रमेश की पत्नी मंजू देवी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाअ...