गुमला, दिसम्बर 17 -- गुमला, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के चौली नवाटोली निवासी रमेश साहू हत्याकांड मामले में पुलिस ने बुधवार को मृतक की पत्नी राधा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रमेश साहू की हत्या 13 दिसंबर को टांगी से की गई थी।एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि 14 दिसंबर को थाना में हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर मामले की जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान पुलिस चौली नवाटोली पहुंचे और राधा देवी से कड़ी पूछताछ की। महिला ने पूछताछ में घटना की पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि उसका पति रमेश शराब का आदि था और बच्चों को भी शराब पिलाता था। इस कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। 13 दिसंबर को राधा देवी अपने छोटे बेटे को नवोदय विद्यालय की परीक्षा दिलाने गुमला गई थी। शाम क...