मथुरा, फरवरी 24 -- बॉलीवुड में 70-80 के दशक में शोले, शान, सीता एवं गीता जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी दो दिन के प्रवास पर ब्रज क्षेत्र में रहकर आगामी प्रोजेक्ट्स के स्थानों का चयन करेंगे। साथ ही कलाकारों का ऑडीशन लेकर चयन भी करेंगे। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि सांसद हेमामालिनी के आमंत्रण पर निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी यहां दो दिन प्रवास करेंगे। इस दौरान ब्रज के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर शूटिंग के लिए स्थानों का चयन करेंगे। कान्हा अकादमी के अध्यक्ष डॉ. अनूप शर्मा ने बताया कि 26 एंव 27 फरवरी को गीता शोध संस्थान वृंदावन के सभागार में ब्रज के रंगमंच कलाकारों के साथ अन्य सभी विधाओं के युवा व बड़ी आयु के कलाकारों का चयन कर मुंबई में अवसर देंगे। उन्होंने ब्रज के कलाकारों से 26-27 फरवरी...