नई दिल्ली, जुलाई 14 -- किरण जुनेजा पर भले ही घर तोड़ने के आरोप लगे हों लेकिन जब रमेश सिप्पी को रंगीन मिजाज कहा गया तो वह भड़क गईं। एक इंटरव्यू के दौरान किरण से कहा गया कि रमेश सिप्पी के दो एक्ट्रेसस से अफेयर थे। इस पर किरण नाराज दिखीं और उन्होंने कहा कि ये सब बीते कल की बाते हैं और उन्होंने ऐसे किसी अफेयर के बारे में नहीं सुना।चिढ़ गईं किरण जुनेजा किरण जुनेजा रमेश सिप्पी की दूसरी पत्नी हैं। दोनों की उम्र में 17 साल का फर्क है। लहरें रेट्रो में इंटरव्यू के दौरान जब किरण से कहा गया कि रमेश सिप्पी के कम से कम दो अफेयर्स थे। इस पर किरण बोलीं, 'मैंने रमेश सिप्पी के किसी अफेयर के बारे में नहीं सुना।' इंटरव्यूअर ने उनसे फिर जोर देकर कहा कि कहा जाता था कि रमेश सिप्पी के कम से कम दो एक्ट्रेसस से अफेयर थे। नाराज किरण बोलीं, 'होगा लेकिन ये पास्ट की ...