मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- मिर्जापुर। नगर के पक्केपोखरा मैदान पर चल रहे मॉर्निंग वॉक बैडमिंटन ग्रुप के सद्भावना कप मैत्री मैच में बुधवार की शाम को खेले गए फाइनल मुकाबले में मॉर्निंग क्लब के रमेश सिंह और हीरामन की जोड़ी ने महावीर क्लब के सुरेश श्रीवास्तव एवं जय प्रकाश की जोड़ी को आसानी से 21-14,21-12 अंकों से हराकर ट्राफी अपने नाम करने में सफल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वाहन ट्रिब्यूनल के जिला जज सत्यप्रकाश ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। इससे पहले मैत्री मैच के दो सेटों के सेमीफाइनल में सुरेश श्रीवास्तव,जयप्रकाश की जोड़ी ने शशिकांत दुबे और आशीष श्रीवास्तव की जोड़ी को 21-19,22-20 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ रही। इस अवसर पर राजा दुबे,संजय उ...