अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रमेश विहार रोड स्थित सूर्य सरोवर कॉलोनी में सड़क पर हुए अतिक्रमण को नगर निगम की जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। किशनपुर मरघट तक हटाए गए अतिक्रमण के दौरान करीब 20 घरों द्वारा किए गए अतिक्रमण को ढहाया गया। ब्रह्माकुमारीज आश्रम द्वारा सड़क को घेरकर किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने निगम की कार्यवाही का विरोध भी जताया लेकिन किसी की नहीं चल पाई। इस दौरान पुलिस से भी लोगों की नोंकझोंक हुई। सीएम ग्रिड योजना के तहत रमेश विहार कॉलोनी 100 फुटा रोड का चौड़ीकरण और नाला निर्माण किया जा चुका है। अब रमेश विहार सड़क से स्वर्ण जयंती तिराहे तक सड़क का निर्माण किया जाना है। यहां सड़क निर्माण अतिक्रमण बाधक बन रहा था। भवन स्वामियों ने घरों के बाहर बाउंड्रीवाल कर बगीचे और पार्किंग बनाकर अतिक्रमण कर र...