मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के बल्ली का अड्डा स्थित बसंत इंका में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेयगुट) के 62 वें मंडलीय सम्मेलन के अंतिम दिन शनिवार को मंडलीय पदाधिकारियों का चुनाव प्रांतीय पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद मिश्र एवं चुनाव अधिकारी मनोज सिंह की देखरेख में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से मिर्जापुर के रमेश कुमार द्विवेदी को मंडलीय अध्यक्ष, डॉ. रवि शंकर ओझा को मंडलीय मंत्री, भदोही के चंद्रबली पटेल को मंडलीय उपाध्यक्ष और सोनभद्र के दिवाकर सिंह मंडलीय कोषाध्यक्ष चुने गए। निर्वाचन के दौरान प्रांतीय पदाधिकारियों ने जल्द मंडल के तीनों जनपदों के संघ के पदाधिकारियों के चुनाव कराने के निर्देश दिए। साथ ही 18, 19 एवं 20 दिसंबर को आगरा में होने वाले प्रादेशिक सम्मेलन में भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर संरक्षक बृजभूषण पांडेय, जि...