लोहरदगा, जुलाई 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की एकदिवसीय अधिवेशन का आयोजन स्थानीय रंगोली स्टूडियो के शूटिंग हाल में आयोजित की गई। इस अधिवेशन में जिले के सभी फोटोग्राफरों एवं वीडियोग्राफरों ने भाग लिया। संगठन की वर्तमान कमेटी का दो वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर समीक्षा की गई। इसमें कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दो वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं वर्तमान कमेटी का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के कारण कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी गठन के लिए मतदाता पर्ची का प्रयोग करते हुए लोकतांत्रिक ढंग से मतदान कराया गया। जिसमें अध्यक्ष रमेश कुमार,उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रजापति,सचिव पवन कुमार ,सहसचिव सरोज कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार ,सह कोषाध्यक्ष-दीपक गुप्ता चुने गए एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ज्ञान प्रक...