गाजीपुर, सितम्बर 11 -- नंदगंज। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व ग्राम प्रधान रमेश यादव को एक बार फिर यादव महासभा उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव व संयोजक लालजी यादव का भी आभार जताया। रमेश यादव ने कहा कि यह जिम्मेदारी संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर है। बधाई देने वालों में रामज्ञान यादव, सुभाष यादव, अजय यादव, राहुल जरगो, ललिता प्रसाद यादव समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...