मुंबई, जुलाई 31 -- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार की नाराजगी सदन में रमी खेलने वाले कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से कम नहीं हुई है। खबर है कि पवार उनका विभाग बदलने वाले हैं और कोकाटे से कृषि मंत्रालय की जिम्मेवारी वापस ली जा सकती है। कोकाटे, पिछले दिनों राज्य विधान परिषद में ऑनलाइन कार्ड गेम खेलते हुए पकड़े जाने के बाद से ही विवादों में घिर हुए हैं। अब खबर है कि उन्हें खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जबकि उनकी जगह दत्तात्रेय भारणे को कृषि मंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है। भारणे फिलहाल खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं। मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार सुबह पार...