अहमदाबाद, जुलाई 24 -- अहमदाबाद के मेघानीनगर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल को 8 लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इस मामले में उनकी दाहिनी आंख के पास एक तिल से सुराग मिला। सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने एक महिला को चुपके से कॉलेज के तिजोरी से नकदी निकालते देखा गया और उस तिल ने उनकी पहचान उजागर कर दी।ऑनलाइन रम्मी खेलने की लत बनी मुसीबत शाहिबाग की निवासी 42 साल की यह महिला ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन रम्मी की लत में इस कदर डूब गई थी कि कर्ज के जाल में फंस गई। इस कर्ज से उबरने और खेल जारी रखने के लिए उसने कॉलेज की तिजोरी से पैसे चुराने का रास्ता चुना। उसने 22 जुलाई की सुबह 6 बजे तिजोरी से 500 रुपये के नोटों की गड्डी निकाली, जिसमें कुल 8 लाख रुपये थे।सीसीटीवी ने पकड़ा सच मामला तब खुला जब कॉलेज के प्राचा...