हरिद्वार, अप्रैल 6 -- हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारिणी की जिला महिला अस्पताल में जनपद स्तरीय बैठक आयोजित कर चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें डॉ. रमिंदर सिंह लगातार दूसरी बार निर्विरोध जिला अध्यक्ष तथा अखिलेश जोशी सचिव निर्वाचित किए गए। डॉ. रवींद्र, गौरव शर्मा और सुनीता चौहान उपाध्यक्ष बने। सुमित सक्सेना कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। डॉ. रमिंदर सिंह ने कर्मचारियों को रैशनलाइजेशन के माध्यम से बढ़े हुए वेतन पर बधाई देते हुए कहा कि एनएचएम कर्मचारी विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी निष्ठा पूर्ण सेवाएं देते आ रहे हैं। इसलिए सरकार एवं प्रशासन को एनएचएम कर्मचारियों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए गंभीरता से विचार करना चाहिए। मौके पर चुनाव समिति से डॉ. दुष्यंत चौधरी, डॉ. विकास भट्ट, आश...