हरिद्वार, मार्च 31 -- पिछले 16 वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे रमा विहार कॉलोनी के लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए पेयजल निगम ने जल्द समाधान निकालने का दावा कर रहा है। पेयजल निगम रमा विहार कॉलोनी के साथ ही आसपास का सर्वे करा रहा है। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता ने सोमवार को बोले हरिद्वार के अंक में प्रकाशित हरिद्वार के रमा विहार में कब बिछेगी पेयजल लाइन खबर का संज्ञान लिया है। ईई ने अधीनस्थ अधिकारी को क्षेत्र में भेजकर रिपोर्ट मंगाई है। ईई के अनुसार लोगों को पीने के पानी को लेकर समस्या न हो। उसके लिए पेयजल निगम योजना तैयार कर रहा है। निगम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है। ताकि क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन बिछाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...