गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- लोनी। कांग्रेस नेता सचिन पायलट की मां रमा पायलट मंगलवार को लोनी के शकलपुरा गांव पहुंचीं। उन्होंने गांव में पिता नैन सिंह की 35वीं पुण्यतिथि पर हवन पूजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेता थे। उनके विनम्र स्वभाव और दयालुता के चलते क्षेत्र के लोग आज भी उन्हें अपना आदर्श मानते है। इस मौके पर पूर्व लोनी ब्लाक प्रमुख अनिल कसाना, ब्लाक प्रमुख पति कोमल गुर्जर समेत क्षेत्र के सामाजिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...