हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी ऑफिस में शनिवार को जिला महिला मोर्चा की बैठक में दर्जनों महिलाओं ने सदस्यता ली। जिला अध्यक्ष प्रेमा मेर ने कमेटी का विस्तार करते हुए रमा पांडे को जिला उपाध्यक्ष और नीमा भट्ट को जिला सचिव मनोनीत किया। वक्ताओं ने देवभूमि में बढ़ते महिला अपराध पर चिंता जताई गई। जिला प्रभारी दीपा पांडे ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर बचाने के लिए महिलाओं को एकजुट होना होगा। नवनियुक्त उपाध्यक्ष रमा पांडे ने कहा कि राज्य की अस्मिता बचाने में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। मीडिया प्रभारी अंजू पांडे ने बताया कि तहसील और ब्लॉक स्तर पर बैठकें कर जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी। बैठक में बबीता जोशी, कंचन रौतेला, दीपा आर्य, कमला लटवाल, दीपा चौहान, कविता जीना सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...