हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 21 -- बिहार में नवगठित मंत्रिमंडल में 88 प्रतिशत (21) मंत्री करोड़पति हैं। जिन 24 मंत्रियों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया उनमें भाजपा के 13 में 11, जदयू के 8 में 8, हम के 1 में 1, लोजपा-रामविलास के 2 में 1 करोड़पति हैं। मंत्रियों की औसत संपत्ति 5.32 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री सहित 27 में 24 मंत्रियों के शपथ पत्रों के आधार पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। ये शपथ पत्र निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हैं। जदयू के अशोक चौधरी, भाजपा के डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी एवं रालोमो के दीपक प्रकाश की संपत्ति का विश्लेषण नहीं किया गया है। इनमें दीपक प्रकाश फिलवक्त किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 13 म...