मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- औराई, एसं। विधानसभा चुनाव के परिणाम जानने के लिए लोग सुबह से ही टीवी और मोबाइल से चिपके रहे। प्रखंड स्थित एक विवाह भवन में नवनिर्वाचित विधायक रमा निषाद अस्थायी रूप से रह रही हैं। उन्होंने अपने स्तर से टीवी की व्यवस्था कर रखी थी। वहां दर्जनों लोग बैठकर परिणाम देख रहे थे। रमा निषाद अपने समर्थकों के साथ भैरव स्थान में पूजा-अर्चना की। इससे पहले निवर्तमान विधायक रामसूरत राय करीब 48,000 वोट से चुनाव जीते थे। राम निषाद के 57,000 से ऊपर मतों से जीतने पर कार्यकर्ता काफी खुश हैं। औराई विस से पहली बार महिला प्रत्याशी जीतीं : औराई विस से पहली बार महिला प्रत्याशी की जीत हुई है। प्रचंड जीत दर्ज करने को लेकर लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। रमा निषाद ने बताया कि सर्टिफिकेट के साथ औराई पहुंचकर सुबह कटरा चामुंडा स्थान जाकर म...