पीलीभीत, अप्रैल 12 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेनी चौधरी से एक युवती की शादी थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में गैस चौराहे के समीप स्थित रमा गार्डन में थी। गुरुवार रात नौ बजे विवाह समारोह में खाने को लेकर बरात में मौजूद लड़की पक्ष के लोगों में ही आपस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच और फिर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर खाने की प्लेट समेत अन्य सामान भी फेंकना शुरू कर दिया। अचानक बरात में हुई मारपीट के दौरान अफरातफरी मच गई। मारपीट के दौरान थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी दो युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में किसी पक्ष की ओर से को...