बागपत, जून 14 -- बूढ़पुर गांव में बीमारी के चलते हो रही मौतों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष गुर्जर ने शुक्रवार को गांव का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हालात को अत्यंत गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि रमाला शुगर मिल से निकलने वाले गंदे पानी से बीमारी फैली है। जिलाध्यक्ष ने गांव में बहते गंदे और प्रदूषित नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के लगाए गए शिविर को केवल औपचारिकता करार दिया। उन्होंने सीएमओ डॉ तीरथ लाल से फोन पर बात की। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि मंगलवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गांव भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...