बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। नेशनल हाईवे पर रमाला बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति उनका बेटा घायल हो गया, जबकि एक माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है। पुलिस के अनुसार विपिन निवासी तुगाना मंगलवार को अपनी पत्नी पूजा, एक माह की बेटी और डेढ़ साल के बेटे के साथ बाइक पर बड़ौत में चिकित्सक के पास जा रहे थे। रमाला बस स्टैंड के पास गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे चारों सड़क पर गिर गए। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया। पत्नी पूजा और बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका बड़ौत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है...