बागपत, मई 5 -- रमाला। सहकारी चीनी मिल रमाला के शिफ्ट फ्री करने से मिल में अव्यवस्था फैल गई। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गन्ने से भरे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली एक दूसरे से भिड़कर पलट गये। इसके बाद मिल प्रबंधन ने किसानों की शिफ्ट शुरू कर दी। रमाला मिल ने कई दिन पहले इंडेंट जारी किया था। गेहूं की कटाई और गन्ने की बुवाई के चलते किसान गन्ना मिल में गन्ना लेकर नहीं पहुंच रहे थे। मिल तीन दिन से रात के समय नौ कैन हो रही थी। मिल में कम गन्ना पहुंचने से मिल प्रबंधन ने गन्ने की शिफ्ट फ्री कर दी। इसके बाद किसान गन्ना लेकर मिल में पहुंचना शुरू हो गए। काफी संख्या में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां हाईवे के किनारे खड़ी हो गई। वहीं शिफ्ट फ्री होने पर किसानों में एक दूसरे से आगे अपने वाहन निकालने की होड लग गई, जिस कारण कई किसानों...