बागपत, अक्टूबर 29 -- सहकारी चीनी मिल रमाला के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगें पूरी नहीं होने पर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मुख्य रसायन विद आरके त्रिपाठी, मुख्य अभियंता डीके द्विवेदी,शिवम, राजकुमार, राकेश शर्मा,बालेश्वर , संजीव, भुवनेश्वर आदि ने बताया कि मांग पुरी नहीं होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने 30 अक्तूबर से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। कर्मचारियों ने कहा कि बकाया 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता लागू कराया जाए, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद कराएं व आउटसोर्स कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन दिलाया जाना चाहिए। कर्मचारी ने बताया कि 13 अक्तूबर को लखनऊ में हुई उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय चीनी मिल अधिकारी परिषद एवं सहकारी चीनी मिल एवं आसवनी कर्मचारी ...