बागपत, मई 25 -- सहकारी चीनी मिल रमाला के पास सड़क पार करते समय एक युवक को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल युवक ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रमाला निवासी दीपक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसका भाई सौरभ (25) और गांव का ही उसका दोस्त कृष्ण किसी काम से कांधला गए थे।दोपहर के समय वे दोनों कांधला से गांव वापस आ रहे थे।वे दोनों रमाला मिल के सामने बस से उतर गए और सडक पार करने लगे तभी बडौत की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने उसके भाई सौरभ को टक्कर मार दी। जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन और पुलिस ने घायल युवक को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसके भाई ने दम तोड दिया। पुलिस ने मर्तक के भाई द...