लखीमपुरखीरी, जून 16 -- बाथम वैश्य धर्मशाला समिति (पंजीकृत) लखीमपुर की प्रबंधकारिणी के पंचवर्षीय चुनाव में इस बार सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुशील कुमार बाथम (नोटरी) ने बताया कि तीन सदस्यीय चुनाव समिति की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। नामांकन के दौरान सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ, जिस पर समिति ने सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। निर्वाचित पदाधिकारियों में रमाकान्त गुप्त को सभापति, राम मोहन गुप्त को उपसभापति, सुनील बाथम को मंत्री, हेमंत कुमार गुप्त हेमू को सहमंत्री और सुरेश चंद्र गुप्त को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामजी गुप्त, प्रदीप कुमार गुप्त, हरी शंकर गुप्त, नीरज गुप्ता, ब्रह्मऋषि नागर और आनंद कुमार ग...