बहराइच, जुलाई 22 -- तेजवापुर, संवाददाता । ब्लाक क्षेत्र के रमपुरवा गांव के पास नहर शाखा की पटरी कट जाने से लगभग एक हजार बीघे फसल पानी से डूब गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच पटरी दुरुस्त करना शुरू किया। मंगलवार की सुबह रमपुरवा गांव के ग्रामीणों ने सुबह नहर की पटरी कटी देखा तो हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में आसपास के खेतों में फसल डूब गई। सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, तहसीलदार विकास कुमार नायब तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र पटरी ठीक कराने का निर्देश दिया। इसमें दीपक अवस्थी, छोटकऊ अवस्थी,दिनेश मिश्र, राम गोपाल, हरिओम मिश्र, श्याम शंकर,विजय शंकर, लल्लन प्रसाद, राकेश अवस्थी, राधे मोहन अवस्थी, फौजदार सहित अन्य किसानों की लगभग 1000 बीघे फसल में पानी भर गया। सरयू...