प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक सोनावा में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता को समापन हो गया। रमन हाउस विजेता और मालवीय हाउस उपविजेता घोषित किया गया। प्रधानाचार्य बीएल सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग 800 मीटर दौड़ में शिव शंकर यादव प्रथम, अजित प्रताप द्वितीय और शक्ति सिंह तृतीय रहे। 400 मीटर में पंकज सरोज प्रथम, विपुल तिवारी द्वितीय और शक्ति सिंह तृतीय रहे। 1600 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में विपुल तिवारी प्रथम, शक्ति सिंह द्वितीय और शिव शंकर यादव तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में स्वाति यादव प्रथम, अंकिता शुक्ला द्वितीय और समीक्षा पांडेय तृतीय रहीं। लंबी कूद पुरुष वर्ग में मो. शाबिर प्रथम, पंकज यादव द्वितीय और आकाश सिंह तृतीय रहे। महिला वर्ग में खुशबू यादव प्रथम, श्वेता ...