हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बिना वैध अनुमति के किए जा रहे निर्माण को शुक्रवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। कालाढूंगी रोड से लगे रमन मार्केट में निर्माण कार्य को रोक कर नोटिस जारी किया। इसके अनुसार बिना अनुमति के निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। हल्द्वानी में बिना वैध अनुमति के निर्माण कार्य किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कालाढूंगी रोड से लगे रमन मार्केट में निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत जिला विकास प्राधिकरण को मिली। इसकी जांच के लिए शुक्रवार को विभागीय टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बंद शटर के अंदर दुकान बनाते हुए पाया गया। इसके लिए अनुमति मांगे जाने पर संबंधित व्यक्ति नहीं दिखा सका। टीम ने निर्माण कार्य को रोक कर सील कर दिया। वहीं निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया है। जिल...