औरंगाबाद, अगस्त 1 -- रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगुल पंचायत के रमन बिगहा गांव में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ। गांव के एक तालाब में डूबने से 14 वर्षीय अनिल यादव की मृत्यु हो गई। वह अवधेश यादव का पुत्र था। परिजनों के अनुसार अनिल अपने परिजनों के साथ खेत में काम करने गया था। वहां से वापस लौटते समय तालाब किनारे उसका पैर फिसल गया। इसके बाद वह तालाब में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए और शव को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद वहां से इलाज के लिए लेकर चले गए। लेकिन तबतक अनिल की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिप सदस्य शंकर यादवेंदु ने स...