आगरा, अगस्त 3 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय इटौरा के कक्षा 11 के छात्र रमन कुमार ने नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 53 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता 1 से 3 अगस्त तक गुजरात के मेहसाणा में आयोजित हुई थी। इससे पूर्व रमन ने 2024 में जूनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। विद्यालय के 18 छात्रों ने भी पिछले कुछ वर्षों में ओपन एशिया, ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग, योग, एथलेटिक्स, क्रिकेट, वेट लिफ्टिंग जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वर्ण व रजत पदक अर्जित किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...