हाथरस, दिसम्बर 1 -- गुरुवर खेल महोत्सव सीजन-4 का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को रमन इन्वेस्टर्स और भाभा ब्लास्टर के बीच खेला गया।। जिसमें रमन इन्वेस्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भाभा ब्लास्टर को 61 रन के बड़े अंतर से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रमन इन्वेस्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम की ओर से विकास यादव ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 27 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भाभा ब्लास्टर की टीम रमन इन्वेस्टर्स की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई। फाइनल मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले विकास यादव ने 27 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी चटकाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी और ...