गिरडीह, जुलाई 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के बरजोडीह स्थित खेल मैदान में सोमवार को फुटबाल मैच प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसमें रमनीटांड़ टीम के खिलाड़ियों ने रमजोटांड़ (तिसरी) टीम को हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। संतोष स्पॉटिंग क्लब बरजोडीह के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला रमजोटांड़ (तिसरी) एसटीआर रमनीटांड़ (देवरी) के बीच खेला गया। जिसमें रमनीटांड़ टीम के खिलाड़ियों ने रमजोटांड़ को शून्य के मुकाबले दो गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैच के निर्णायक पीटर मुर्मू व बर्नेश मुर्मू थे। उदघोषक इशाक अंसारी थे। किशुन टुडू, बलदेव टुडू, जाकिर अंसारी, माले नेता मुस्तकीम अंसारी ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कमेटी द्वारा रमनीटांड़ टीम के छ...