मोतिहारी, सितम्बर 9 -- मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर रमना मोहल्ला में रविवार की रात आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक गांधी नगर रमना मोहल्ला निवासी रितेश कुमार (19) है। गोली लगने के बाद आनन-फानन में उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है। रितेश को बदमाशों ने पीछे से पीठ में गोली मार दी। गोली पीठ में लगने के बाद पेट की तरफ से बाहर निकल गई। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक पिस्टल, एक मैग्जीन व एक कारतूस को बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार...