गढ़वा, जून 24 -- रमना, प्रतिनिधि। रविवार शाम ग्रिड सब स्टेशन भगोडीह स्थित 33 केवीए सब स्टेशन में बादल गरजने के कारण रमना और धुरकी प्रखंड की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उसके चलते पूरे क्षेत्र में अंधेरा और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। सोमवार दोपहर परसवान सब स्टेशन से धुरकी प्रखंड की बिजली आंशिक रूप से बहाल कर दी गई। वहीं रमना सहित अन्य इलाकों में 20 घंटा के बाद सोमवार की शाम बहाल हो सकी। बिजली गुल होने के कारण सबसे अधिक संकट पानी की आपूर्ति को लेकर देखा गया। मोटर से पानी टंकी में नहीं चढ़ पाने के कारण कई मोहल्लों में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। वहीं उमस भरी गर्मी ने रात के साथ दिन को भी मुश्किल बना दिया। बिजली बहाली के लिए संचरण व वितरण विभाग की टीमें लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, विधायक प्रतिनि...