गढ़वा, सितम्बर 6 -- रमना, प्रतिनिधि। खरीफ सीजन में यूरिया खाद की किल्लत ने शनिवार को किसानों का गुस्सा एक बार फिर भड़का दिया। अलसुबह प्रखंड मुख्यालय में छह दुकानदारों के लिए कुल 610 बोरी खाद की खेप पहुंचते ही किसानों की भीड़ दुकानों पर टूट पड़ी। भीड़ के दबाव और सीमित बोरी के कारण अधिसंख्य किसानों को खाद नहीं मिल सका। उसी बीच यह अफवाह फैल गई कि खाद खत्म हो गई। खाद खत्म होने की सूचना मिलते ही नाराज किसानों ने नारेबाजी करते हुए सुबह करीब 10 बजे एनएच 75 गढ़वा-मुरीसेमर मुख्य पथ को जाम कर दिया। सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और प्रबुद्धजनों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर आंधे घंटे में ही उन्हें सड़क से हटाने में सफल रहे और आवागमन बहाल कराया जा सका। किसानों का आरोप है कि दुकानदार खाद को ऊंचे और मनमाने दामों पर बेचने की मंशा से किसानों को ग...